ANM Course 2023: दोस्तों !हममें से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें समाज सेवा का काफी शौक होता है वह हमेशा अपने लिए ऐसा करिए सुनना चाहते हैं जिससे कि वह पैसे भी कमा सके और अपना समाज सेवा का शौक भी पूरा कर सकें। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मानव सेवा करके संतुष्टि मिलती है। हालांकि इस कोर्स में अभी तक महिलाओं के लिए ही प्रवेश की अनुमति है पुरुष इस कोर्स में प्रवेश नहीं लेते हैं। और इस तरह के काम के लिए नर्स का प्रोफेशन चुनना तो सबसे सही होता है। क्योंकि आप इससे रोगियों की सेवा भी कर पाते हैं और साथ ही साथ एक अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं।
नर्स बनने के लिए ANM का कोर्स सबसे सही होता हैं, क्योंकि इस कोर्स में एक नर्स के बेसिक काम बताए जाते हैं और उसे सही तरीका सिखाया जाता है कि कैसे वह अपना काम अच्छे से कर सके। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ANM Course Kya Hai, ANM Course Kaise Kare, ANM Admission Process की सभी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे।
ANM Course क्या है? (ANM का फुल क्या है?)
ANM का फुल फॉर्म Auxiliary Nurse and Midwife होता हैं। हिन्दी में इन्हे सहायक नर्स या दाई भी कहते हैं। पुराने जमाने में रोगियों का ध्यान रखने का काम दाई करती थी लेकिन आज वही ANM करती हैं। यह एक बेहद जिम्मेदारी भरा काम होता है।कोई भी विद्यार्थी जो मेडिकल लाइन में जाना चाहता है और उसे समाज सेवा का भी शौक है वह या कोर्स करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता हैं। इस फील्ड में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती है। यह गांव में चल रहे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम भी करती हैं और उन्हें जागरूक करती हैं।
कोर्स का नाम | Auxiliary Nurse and Midwife (ANM) |
कोर्स की अवधि | 2 साल + 6 माह की इंटर्नशिप |
प्रशिक्षण सर्टिफिकेट | डिप्लोमा |
कोर्स की fee | 15 हज़ार से 1.5 लाख तक |
कोर्स के लिए योग्यता | 50% के साथ 12वीं उत्तीर्ण |
एडमिशन प्रोसेस | मेरिट लिस्ट या प्रवेश परीक्षा |
कार्यक्षेत्र |
|
जॉब प्रोफाइल |
|
Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)– Apply Here!!!
ANM Course Duration (ANM कोर्स कितने समय का होता है?)
ANM कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 2 से 2.5 साल में पूरा किया जाता है। इसमें 2 साल तक थ्योरी पढ़ाई जाती है, साथ ही विद्यार्थियों को 6 महीने तक इंटर्नशिप कराई जाती है ताकि उन्हें अच्छा अनुभव हो सके। जो भी इस कोर्स को करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है, 12वीं में वे साइंस स्ट्रीम से होने चाहिए और कम से कम उनके 50% अंक होने चाहिए तभी वह ANM का कोर्स करने के योग्य पाया जाएगा।
ANM कोर्स के लिए योग्यता क्या है? (ANM Eligibility Requirement )
कोई भी विद्यार्थी जो ANM कोर्स करके अपने नर्स बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उन्हें 10वीं और बारहवीं अच्छे अंको से पास करनी होगी। हालांकि जरूरी नहीं है कि विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से ही हों, दूसरे स्ट्रीम के विद्यार्थी भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
अगर विद्यार्थी इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तभी वे ANM कोर्स को पूरा कर सकते हैं-
- विद्यार्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हों, 10वीं में उसके 45% अंकों हो उसके बाद
- विद्यार्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- जिन लोगों ने 12वीं को डिस्टेंस लर्निंग से पूरा किया है वह भी इस कोर्स को करने के लिए पात्र होते हैं।
- विद्यार्थी की उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए
- इस कोर्स में केवल महिलाएं ही एडमिशन ले सकती हैं पुरुष इस कोर्स को नहीं करते हैं ।
ANM Course fee (ANM की फीस कितनी होती है?)
जो भी कॉलेज है ANM कोर्स कराते हैं, वे अपनी फीस स्वयं निर्धारित करते हैं। सभी संस्थानों में अलग-अलग फीस ली जाती है इसमें 10 हज़ार से लेकर 60 हज़ार रुपए प्रति वर्ष लग सकते हैं।
प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है सरकारी कॉलेज में बेहद कम फीस में बच्चों को यह कोर्स कराया जाता है। हालांकि कभी भी जब आप इस कोर्स में एडमिशन ले तो कॉलेज की मान्यता की जांच करना आपकी जिम्मेदारी हैं। कभी भी ज्यादा फीस वाले कॉलेज के चक्कर में ना आए, कई बार यह आपको फंसा देते हैं।
कोशिश करे की ANM कोर्स सरकारी संस्थानों से ही करें।
ANM कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Requirement)
अगर आप इस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्न दस्तावेजों को तैयार रखें –
- 10वी की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र(वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड)
ANM Admission Process (ANM कोर्स में एडमिशन कैसे होता है?)
ANM कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के तीन तरीके हैं पहला 12वी के अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा प्रवेश दिया जाता है और दूसरा डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस तथा तीसरा एंट्रेंस एग्जाम द्वारा प्रवेश दिया जाता हैं।
संस्थानों में मेरिट द्वारा प्रवेश:-वैसे तो सभी कॉलेज ने अपने-अपने मानक निर्धारित कर रखे हैं, कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जो बच्चों के 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट तैयार करते हैं और उनके कॉलेज में जितनी सीट होती है उस हिसाब से बच्चों को एडमिशन दे देते हैं।
डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस:-भारत में कई ऐसे संस्थान है जो ANM कोर्स के लिए बच्चों को डायरेक्ट एडमिशन देते हैं, हालांकि डायरेक्ट एडमिशन फीस की रकम ज्यादा होती है। लेकिन इससे यह फायदा होता है कि जो बच्चे किसी भी वजह से 12वीं में अच्छे अंक नहीं पा सकते हैं उनका ANM बनने का सपना पूरा हो जाता है।
एंट्रेंस एग्जाम द्वारा प्रवेश:-भारत में कई ऐसे संस्थान है जहां ANM कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। उसके बाद सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और जिन बच्चों के नंबर अच्छे होते हैं उन्हें ही संस्थान में एडमिशन मिलता है।
ANM प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
जो संस्थान ANM के लिए प्रवेश परीक्षा कराते हैं, वह पेपर स्वयं बनाते हैं । पेपर का स्तर निम्न रखा जाता है ज्यादातर 10वीं और 12वीं के सवाल पूछे जाते हैं। इन बहुविकल्पीय प्रश्नों में विज्ञान और बेसिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए सवाल भी होते हैं। इसके अलावा पोषण संबंधी प्रश्नों को भी पूछा जाता है।
- एएनएम कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ANM Me Kitne Subjects Hote Hai)
- GNM Course Kya Hai? GNM फुल फॉर्म, कैसे करे, GNM Admission
ANM Syllabus (ANM कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?)
दो सालों के इस डिप्लोमा कोर्स में कई विषयों को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स के अंदर अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके।
ANM प्रथम वर्ष का विषय (ANM 1st Year)
- Child Health Nursing
- Primary Health Care Nursing
- Community Health Nursing
- Health Promotion
ANM दूसरे वर्ष का विषय
- Midwifery
- Health Center Management
ANM कोर्स के बाद रोजगार
ANM का 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आपको संस्थान की तरफ से डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाता हैं। अगर आप आगे नौकरी करना चाहते हैं तो सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अप्लाई करें। इसके अलावा आप गैर सरकारी संस्थानों से जुड़कर भी सेवा कर सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ANM के लिए कई वैकेंसी निकाली जाती है सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी को देखें और फॉर्म भरे इस तरह आपको नौकरी मिल जाएगी।
ANM कोर्स के बाद नर्स की भूमिका और वेतन
ANM कोर्स लेने के बाद शुरुआती सैलरी 10 से लेकर 20 हज़ार तक होती है। कुछ समय तक अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद यह बढ़ती जाती है अक्सर नर्सों को उनके अनुभव के आधार पर ही वेतन दिया जाता है। इसके साथ ही आप का वेतन आपके संस्थान पर भी निर्भर करता है कि आप कहां काम कर रहे हैं।
ANM कोर्स कर लेने के बाद आप निम्न पदों पर काम कर सकते हैं –
- आईसीयू नर्स
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
- सीनियर नर्स एजुकेटर
- स्टाफ नर्स
- होम केयर नर्स
- नर्सिंग ट्यूटर
- नर्सिंग स्कूल में शिक्षक
Useful information sir