ANM Me Kitne Subjects Hote Hai: दोस्तों करियर के लिए मेडिकल लाइन बेहतरीन ऑप्शन होता हैं । ANM (Auxiliary Nurse and Midwife) कोर्स मेडिकल में काफी अच्छा माना जाता है। ANM मुख्य रूप से मरीजों का ध्यान रखती हैं, ANM गांवों में भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ,और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।
ANM कोर्स को करने के लिए लगभग 2.5 साल का समय लगता है जिसमें 2 साल तक तो थ्योरी पढ़ाई जाती है। बाकी के 6 महीने विद्यार्थियों को वास्तविक अनुभव के लिए हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कराया जाता है। ANM एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है जिसमें 2 सालों तक कॉलेज में क्लास अटेंड करनी होती है, और थ्योरी पढ़नी होती है।
ANM में डिप्लोमा कोर्स के सब्जेक्ट इस तरह से डिजाइन किया जाता है 2 साल के अंदर ही विद्यार्थियों को सभी बेसिक जानकारियां दी जा सके।
ANM Me Kitne Subjects Hote Hai?
ANM कोर्स में पहले साल में पढ़ाए जाने वाले विषय
ANM में 2 साल के मुख्य रूप से 6 विषय होते हैं,
1. Primary Health Care Nursing- l (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग– I)
ANM के लिए Primary Health Care Nursing की जानकारी होना बेहद आवश्यक होता हैं,यह उनके सीखने का पहला चरण होता है इसके अंदर अलग अलग टॉपिक को रखा गया हैं।
इस विषय के अंदर निम्नलिखित टॉपिक आते हैं –
Infection and immunization (इंफेक्शन और टीकाकरण)
इस टॉपिक के अंदर ANM को इंफेक्शन और टीकाकरण की सारी जानकारी डिटेल में दी जाती हैं, कौन-कौन से इंफेक्शन रोग होते हैं और उन रोगों के लिए कौन कौन से टीके लगाए जाते हैं ANM इन सभी चीजों के बारे में गहराई से पढ़ाया जाता है इसके साथ ही बच्चों को लगाए जाने वाले टीको के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
Communicable Diseases(संक्रामक रोग)
संक्रामक रोग ऐसे लोग होते हैं जो एक शरीर से दूसरे शरीर में खांसी कफ छूने की वजह से फैल जाते हैं। इनकी जानकारी ANM को दी जाती हैं।
Community health ( सामुदायिक स्वास्थ्य)
ANM को सामुदायिक स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाया जाता है, गांव में जाकर किस तरह लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और विशेष तौर पर महिलाओं को स्वच्छता के बारे में कैसे समझाना है ,यह पढ़ाया जाता है।
Primary medical care (प्राथमिक चिकित्सा देखभाल)
प्राथमिक चिकित्सा देखभाल में ANM को स्वच्छ पानी, स्वस्थ भोजन और पोषण , बीमारियों से कैसे अपने आप का बचाव करना है डेंगू ,मलेरिया इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।
First aid and referral(प्राथमिक उपचार और रेफरल)
किसी अचानक से चोट लग जाए ,उसके हाथ- पैर की हड्डी टूट जाए तो इस स्थिति में क्या करना है, उसे डॉक्टर तक पहुंच जाने से पहले जो प्राथमिक उपचार दिया जाता है ,ANM को इस बारे में भी पढ़ाया जाता है।
2. Community Health Nursing(सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग सब्जेक्ट में ,सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स बनने के लिए जो भी जरूरी स्किल होती हैं उसके बारे में ANM को पढ़ाया जाता है। इस विषय के अंदर कोशिश की जाती है कि सही से सीख सके और लोगों को अपनी बात समझा सके।
जरूर इसके लिए ऐसे रोगियों को धैर्य देना, उनसे प्रेम पूर्वक बातचीत करना इत्यादि भी होता हैं। इस विषय के अंदर उन्हें स्केल दिया जाता है जिससे कि वह एक अच्छी नर्स बन सके।
GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane? जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
3. Health Promotion(स्वास्थ्य को बढ़ावा देना)
ANM को स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के बारे में सभी जानकारियां दी जाती हैं, ताकि वह रोगियों और समुदाय को सिखा सके और बता सके कि कैसे वह स्वस्थ रह सकते हैं। इस विषय के अंदर निम्नलिखित टॉपिक आते हैं
Nutrition( पोषण)
ANM को पोषण संबंधी टॉपिक को भी अच्छी तरह पढ़ाया जाता है, ताकि वह पेशेंट को उनके सही खानपान की जानकारी दे सकें। गांव अथवा समुदायों में लोगों को खानपान से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करा सकें, जिससे कि वे कुपोषण से बच सकें।
Human body and hygiene(मानव शरीर एवं स्वच्छता)
ANM को पढ़ाई जाने वाले विषयों में मानव शरीर एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, इसके अलावा मानव शरीर को स्वच्छ और साफ कैसे रखना है इस विषय की जानकारी भी ANM को दी जाती है।
Environmental sanitation (पर्यावरण स्वच्छता)
स्वस्थ शरीर के लिए आसपास के वातावरण का साफ सुथरा होना जरूरी होता है,ANM को पढ़ाए जाने वाले विषयों में यह टॉपिक भी महत्त्वपूर्ण होता हैं, जिससे वह लोगो को जानकारी देती है कि कैसे आसपास की नालियों को साफ रखना है और हवा और पानी की शुद्धता को कैसे बनाए रखना है।
Mental Health(मानसिक स्वास्थ्य)
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ANM के लिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानना आवश्यक होता है। ताकि वह रोगियों के मनोविज्ञान को समझ सके और और उन्हें सही सलाह दे सके।
4. Child health nursing
ANM को बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है, बच्चों को किस उम्र में कौन सा टीका लगेगा वह कुपोषण से कैसे सुरक्षित रह सकते हैं , इन सबकी जानकारी ANM को दी जाती है।
ANM कोर्स में दूसरे साल में पढ़ाए जाने वाले विषय
1. Midwifery
मिडवाइफरी विषय के दौरान ANM को गर्भवती महिला की देखभाल , प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद की देखभाल, गर्भवती महिला को और उसके शिशु के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है।
महिलाओं को सही से सिखा सकें और उन्हें जानकारियां उपलब्ध करा सकें।
- जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते है?
- एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
- GNM की सैलरी कितनी होती है?
- एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
2. Health Center Management)
इस विषय के दौरान ANM को प्रबंधन के बारे में सिखाया जाता है ,कि कैसे वह हॉस्पिटल का मैनेजमेंट दिखेंगी। पेशेंट का रिकॉर्ड उनकी डिटेल को कैसे लिखेंगी और वहां पर डॉक्यूमेंट वर्क कैसे होगा इन सब के बारे में ANM को पढ़ाया जाता है। यह पूरा सिलेबस हैं जो ANM को दो सालों के दौरान पढ़ाया जाता है, इसके बाद उन्हे 6 महीने की इंटर्नशिप कराई जाती है।
Very Good article you provide all information in details Dr. Manish Goel
Anm me 2 year me
kitane subject hote hai
Yes
Aadmi Shan