Telegram Whatsapp

GNM Course Kya Hai? GNM फुल फॉर्म, कैसे करे, GNM Admission 2024

GNM Course Kya Hai? GNM फुल फॉर्म, कैसे करे: दोस्तों अगर आप भी मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं और नर्स बनकर सेवा करना चाहते हैं तो GNM कोर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, मेडिकल लाइन में नर्स का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह कोर्स कर लेने के बाद आपको कई अवसर मिलेंगे।

दोस्तों! मेडिकल लाइन में नर्सिंग की जॉब सबसे मुश्किल मानी जाती है। मरीजों का ख्याल रखना उनका मल – मूत्र, खून इत्यादि की सफाई करना अस्पताल की नर्सों का काम होता है। अगर आपको भी नर्स बनने की इच्छा है तो उसके लिए अलग-अलग कोर्स किए जाते हैं जिनमें सबसे ज्यादा मशहूर GNM का कोर्स होता हैं।

GNM Details (GNM Kya Hai)

कोर्स का नाम general nursing midwifery(GNM)
कोर्स की अवधि 3.5 से 4 साल
कोर्स की फीस 15 हज़ार से 1.5 लाख तक
कोर्स के लिए योग्यता 12वीं साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50% अंक
एडमिशन प्रोसेस मेरिट लिस्ट या प्रवेश परीक्षा
व्यवसाय
  • अस्पताल
  • नर्सिंग होम
  • यूनिवर्सिटीज
  • प्राइवेट क्लिनिक्स
  • NGOs
जॉब प्रोफाइल
  • क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
  • लीगल नर्स कंसलटेंट
  • फॉरेंसिक नर्सिंग
  • होम विजिटर नर्स

GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane? जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)Apply Here!!!

GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form)

GNM का फुल फॉर्म General Nursing Midwifery होता हैं।

जो भी विद्यार्थी क्लीनिक में नर्सिंग का काम करना चाहते हैं यह कोर्स उनके लिए सबसे बेस्ट होता है, इसमें नर्सों को मरीजों की देखभाल करना और बेसिक मेडिकल ट्रीटमेंट सिखाया जाता है। इस कोर्स को पैरामेडिकल कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।

General Nursing Midwifery में विद्यार्थियों को गर्भवती महिलाओं और मरीजों देखभाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है,और अधिक विशेषज्ञता हासिल करने के लिए इस कोर्स में इंटर्नशिप को भी जोड़ा गया है।

GNM Course की अवधि कितनी होती है?

कोई भी विद्यार्थी जिसने 12वीं पास की है वह GNM कोर्स कर सकता हैं।यह कोर्स 3 साल का होता हैं। इस कोर्स में 6 माह की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य होती है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कम से कम 3.5 साल का समय होना चाहिए। अवधि के दौरान आपको थ्योरी पार्ट भी पढ़ाया जाता है और इसमें प्रैक्टिकल विषय भी होते हैं।

कई बार इस कोर्स के लिए 12वीं में बायोलॉजी होना भी आवश्यक होता हैं। सभी संस्थानों का अपना अपना प्रोसेस होता है। जिसके जरिए वे इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

GNM Course kya hai

GNM कोर्स के लिए योग्यता

कोई भी विद्यार्थी जो GNM कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, अक्सर वही विद्यार्थी GNM कोर्स करते हैं जो साइंस स्ट्रीम से होते हैं। आर्ट स्ट्रीम वाले विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है। अगर विद्यार्थी इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तभी वे GNM कोर्स कर सकते हैं-

विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए, 12वीं में कम से कम उसके 40% होने चाहिए।

या

विद्यार्थी भारतीय नर्सिंग परिषद की मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वी पास हो साथ ही 12वी में उसके अंग्रेजी विषय के साथ व्यावसायिक एएनएम पाठ्यक्रम में कम से कम 40% अंक होने अनिवार्य हैं।

या

विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड CBSE इत्यादि से अंग्रेजी के साथ वोकेशनल स्ट्रीम-हेल्थ केयर साइंस से 12वी पास की हो और 12वी में उसके कम से कम 40% अंक होने चाहिए।

या

विद्यार्थी 12वीं जीव विज्ञान से पास होना चाहिए, और 12वीं में उसके कम से कम 60% होने चाहिए।

GNM कोर्स की फीस कितनी होती है?

GNM कोर्स की फीस तो संस्था द्वारा निर्धारित की जाती है। हालांकि की सरकारी संस्थानों में GNM कोर्स की फीस काफी कम होती है। सरकारी संस्थानों में विद्यार्थियों से न्यूनतम 10 से 15 हज़ार रूपए लिए जाते हैं।जो की नहीं प्रतिवर्ष देना होता है।

वहीं प्राइवेट संस्थानों में यह फीस 50 हज़ार से लेकर 1 लेकर तक होती है। हमेशा सोच समझकर ही संस्थान का चयन करें। कई बार लोगों को लगता है कि महंगी फीस वाले कॉलेज ज्यादा अच्छा सिखाते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसलिए किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल करें।

GNM कोर्स में कुल सीटें

GNM कोर्स के लिए देशभर में 317 सरकारी संस्थान है, जहां पर 14850 सीटें उपलब्ध है। सरकारी संस्थानों के अलावा कई प्राइवेट संस्थान भी GNM कोर्स कराते हैं ,पूरे देश में 2838 प्राइवेट संस्थान है और कुल 113771 सीटें हैं जहां से आप GNM कोर्स को कर सकते हैं। विद्यार्थी किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले कॉलेज की जांच अवश्य करें, कई बार संस्थान फीस के लालच में आकर सीटें ना होते हुए भी एडमिशन दे देते हैं, जिससे कि बाद में विद्यार्थियों को परेशानी हो जाती है। इसलिए कॉलेज में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी अवश्य रखें।

देश की टॉप GNM प्रवेश परीक्षाएं

देशभर में GNM कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में प्रवेश परीक्षाएं कराई जाती हैं ,कुछ टॉप प्रवेश परीक्षाएं निम्न है

01 Bihar GNM Admission 
02 Assam GNM Admission
03 West Bengal GNM Admission
04 Rajasthan GNM Admission
05 Odisha GNM Admission
06 Tamil Nadu GNM Admission
07 Telangana GNM Admission
08 Maharashtra GNM Admission

GNM कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया

इस कोर्स में प्रवेश के लिए सभी संस्थानों के अपने-अपने मानक निर्धारित होते हैं। कई संस्थान 12वीं के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिला देते हैं। ऐसा भी समय बचाने के लिए करते हैं और जिन बच्चों ने भी GNM के लिए अप्लाई किया है उनकी 12वीं के अंकों की मेरिट बना लेते हैं और जिन बच्चों की हाई मेरिट होती है उन्हें अपने संस्थान में प्रवेश दे देते हैं।

तो वही कई ऐसे संस्थान भी है जहां इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। इस तरह की प्रक्रिया उन बच्चों के लिए ज्यादा बेहतर होती है जो किसी कारणवश 12वीं में अच्छे अंक नहीं ला पाए।

ऐसे में वे एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर लाकर GNM कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं।

GNM Syllabus

प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों 12 वीं पास होना जरूरी होता है इसलिए एंट्रेंस के दौरान जो भी सवाल पूछे जाते हैं वह 12वीं स्तर के होते हैं। अभी संस्थान अपना सिलेबस स्वयं निर्धारित करते हैं। सामान्य तौर पर इसमें बायोलॉजी और बेसिक नर्सिंग से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं। ज्यादातर प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय होता है। कई संस्थान OMR शीट पर परीक्षा ले लेते हैं तो वहीं कई संस्थान इसे ऑनलाइन भी आयोजित करवाते हैं।

GNM कोर्स के पाठ्यक्रम

3 सालो तक विद्यार्थियों को थ्योरी पढ़ाई जाती है जिसमेंविज्ञान के लगभग सभी विषयों को पढ़ाया जाता है।पहले साल में निम्न विषय रखे गए हैं

  1. Bio Sciences
  2. anatomy and physiology
  3. microbiology
  4. applied science
  5. Psychology
  6. Sociology
  7. Nursing Foundation
  8. Basics of Nursing
  9. first aid
  10. community nursing
  11. environmental cleanliness
  12. Health Education and Communication Skills
  13. nutrition
  14. English
  15. computer education
  16. co-curricular activity

दूसरे साल में निम्न विषय रखे गए हैं

  1. Medical-Surgical Nursing
  2. Mental Health and Psychiatric Nursing
  3. child health nursing
  4. co-curricular activities

तीसरे साल में निम्न विषय रखे गए हैं

  1. Midwifery and Gynaecological Nursing
  2. community health nursing
  3. co-curricular activities
  4. nursing education
  5. Introduction to Research and Statistics
  6. business trends and adjustments
  7. Nursing Administration & Ward Management
  8. Clinical Areas in General Nursing and Midwifery

इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान भी कुछ जरूरी चीजें हैं जो नर्सों को सिखाई जाती है –

  • रोगियों के साथ व्यवहार की बातें
  • अस्पताल में प्रशासन प्रणाली
  • बाकी नर्सों के साथ टीम वर्क
  • सहानुभूति एवं प्रेम
  • साफ सफाई और बेसिक मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारियां

GNM Nursing Syllabus 2023 Subjects, Practical, Project Topics

Certified GNM नर्स का मूल वेतन और करियर संभावनाएं

 कोई भी विद्यार्थी जो क्लीनिक में एक स्पेशलिस्ट नर्स के पद पर है का औसत वेतन 4 लाख प्रतिवर्ष होता है। नर्सिंग में कुछ प्रमुख करियर संभावनाएं निम्न हैं

  • स्टाफ नर्स
  • होम नर्स
  • हेल्थ विजिटर
  • कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
  • लीगल नर्सिंग कंसल्टेंट
  • मेंटल हैल्थ केयर गिवर
  • नर्सिंग टीचर
  • चाइल्ड नर्स
  • सोशल वर्कर
  • फोरेंसिक नर्स

इन नर्सों की सैलरी इनके पद और काम के हिसाब से निर्धारित होती है। यहां कुछ जॉब प्रोफाइल और औसत वेतन दिए गए हैं

जॉब प्रोफाईल औसत वेतन प्रति वर्ष
स्टाफ नर्स 4 से 4.5 लाख
होम नर्स 3से 4 लाख
हेल्थ विजिटर 3.5 से 4.5 लाख
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर 2 से 3 लाख

GNM Course के बाद रोज़गार के क्षेत्र

जैसे ही आपका GNM Course समाप्त होता हैं आप निम्न क्षेत्रों में काम करने के योग्य हो जाते हैं, आप अपने सर्टिफिकेट और डिग्री लेकर यहां अप्लाई करके आसानी से जॉब पा सकते हैं

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • गवर्नमेंट डिस्पेंसरी
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • NGOs
  • ओल्ड ऐज होम
  • प्राइवेट अस्पताल
  • कम्युनिटी हैल्थ सेंटर

GNM Course के बाद आगे के लिए करियर

GNM Course के बाद आगे आपके लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।GNM कोर्स के बाद GNM post graduation के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

1 thought on “GNM Course Kya Hai? GNM फुल फॉर्म, कैसे करे, GNM Admission 2024”

Leave a Comment