International Nurses Day 2023: नर्सों को दुनिया भर में मानवता का दूत कहा जाता है, उनके अंदर बहुत ज्यादा सेवा भावना होती है। वे बिना किसी स्वार्थ के ऐसे लोगों की सेवा करती हैं जिन्हें वह निजी तौर पर नहीं जानती हैं। दुनिया भर की नर्सों के काम को सराहना और सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है जो कि सभी नर्सों को समर्पित है।हर साल नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई के अवसर को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है।
कौन हैं नर्स नाइटिंगेल?
फ्लोरेंस नाइटिंगेल 12 मई सन 1820 को रूस में पैदा हुई थी, बचपन में इन्होंने कई बीमारियों का सामना किया था, यह अपनी चोट और शारीरिक कमजोरी की वजह से काफी परेशान रहती थी। वे बचपन से ही बेहद दयालु स्वभाव वाली लड़की थी, अगर किसी को भी चोट लग जाए तो नाइटिंगेल उसकी सेवा में लग जाती थी। हालांकि उन्हें गणित विषय में भी काफी रूचि थी, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई गणित से की।
जब नाइटिंगेल 20 वर्ष की हुई तब उन्होंने नर्स बनने की ठानी। इनके परिवार को इनका नर्स बनना बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए पारिवारिक विरोध के कारण उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा।
युद्ध के दौरान नर्स नाइटिंगेल की सेवा
सन् 1853-54 के दौरान ब्रिटेन फ्रांस और तुर्की ने रूस पर हमला कर दिया, और एक भयानक युद्ध के बाद जहां लाखों सैनिक मारे गए वहीं कई घायल सैनिकों के पास इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी।
इन सभी स्थितियों को देखते हुए फ्लोरेंस ने महिलाओं के एक नर्स टीम तैयार की और युद्ध स्थल पर पहुंच गई। और सैनिकों की देखभाल में जुट गई।
इनके सेवा भाव से युद्ध के दौरान मृत्यु की दर 50% तक कम हो गई। फ्लोरेंस लैंप लेकर रात भर सैनिकों की सेवा में जुटी रहती थी इसलिए उन्हें “द लेडी विद लैंप” की उपाधि दी गई। उन्होंने नर्सों के लिए दुनिया की पहली पुस्तक नोट्स ऑन नर्सिंग लिखी।सन 1907 में किंग एडवर्ड ने फ्लोरेंस को उनके काम के लिए आर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया।
Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)– Apply Here!!!
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस (International Nurses Day) की आधिकारिक घोषणा
अमेरिका के हेल्थ एजुकेशन मिनिस्टर डोरोथी सदरलैंड ने पहली बार नर्स दिवस मनाने का सुझाव दिया। उनके इस सुझाव को मानते हुए उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने नर्स दिवस मनाने पर स्वीकृति दी। नर्स दिवस मनाने की अनौपचारिक शुरुआत साल 1953 में की गई थी, इसके बाद साल 1965 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद द्वारा नर्स दिवस मनाया गया।
लेकिन नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा 1974 में लिया गया निर्णय था। यह निर्णय International council of nurses के संगठन ने लिया था।
क्यों महत्वपूर्ण है अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (International Nurses Day)?
एक रोगी की सेहत में सुधार हो इसके लिए डॉक्टर की नॉलेज और उनके काम का बेहद महत्व होता है ।लेकिन एक मरीज को ठीक करने में डॉक्टर का जितना रोल होता है ,उतना ही रोल एक नर्स का भी होता है।डॉक्टर के ट्रीटमेंट कर लेने के बाद एक मरीज की सारी जिम्मेदारी नर्स उठाती हैं। हम सबने कोरोना जैसा बुरा दौर देखा है, उस समय जितनी मेहनत डॉक्टर्स कर रहे थे ,नर्स भी दिन रात उतनी मेहनत करके लोगों की सेवा कर रही थी।
नर्स को सम्मान मिले, उनके काम की सराहना की जाए इसलिए साल का एक स्पेशल दिन12 मई उन्हें समर्पित किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के दिन क्या करें?
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के दिन अपने आसपास और जानने वाली सभी नर्सों का धन्यवाद करें। क्योंकि उनके अथक प्रयासों से ही रोगी जल्दी स्वस्थ होते हैं। आप उन्हें कोई छोटा मोटा तोहफा भी दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं तो अपने हॉस्पिटल या क्लीनिक में सभी नर्सों के लिए छोटा सा प्रोग्राम रखें, जहां सभी स्टाफ इकट्ठा हो और नर्स की तारीफ की जाए उन्हें सम्मानित किया जाए। आपके हॉस्पिटल में जितनी भी नर्स काम करती हैं उनके दिन को स्पेशल बनाएं।
GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane? जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
दुनिया भर में मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)
International Council of Nurses साल के इस दिन को बेहद खास तरीके से मनाते हैं। उस दिन council सभी नर्सों को एक किट देती है, उस किट में नर्सों की जरूरत के सारे सामान होते हैं। उनके योगदान को महत्व देते हुए council उनके लिए प्रोग्राम आयोजित करते हैं और लंबे समय से सेवा कर रही नर्सों को भी सम्मानित करती हैं। चुंकि यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम होता है इसलिए हर साल International council of nurses अपने प्रोग्राम को थीम के बेस पर करती है। साल 2022 में उन्होंने nurses: a voice to lead invest in nursing and respect right to secure global health की थीम रखी थी।
इसे हिन्दी में “नर्स: नेतृत्व के लिए एक आवाज – नर्सिंग में निवेश करें और ग्लोबल हेल्थ को सुरक्षित रखने के अधिकारों की इज्ज़त” कहते हैं।
Nursing Ethics in Hindi नर्सिंग में नैतिक सिद्धांत क्या हैं?
दोस्त! उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, और आप भी नर्स और उनके काम को समझ पाए होंगे। उन्हे सम्मान देना हम सबका फर्ज है, इसलिए इस पोस्ट International Nurses day को अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर करें, आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी राय बता सकते हैं