Telegram Whatsapp

Private Hospital Nurse Salary 2024 प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की सैलरी कितनी होती है?

Private Hospital Nurse Salary 2024: जिन लोगों ने ANM और GNM इसके अलावा B.Sc Nursing का कोर्स किया है, उनके लिए नर्स बनने के सभी रास्ते खुल जाते हैं। सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट हर जगह इन सर्टिफिकेट के आधार पर नर्स की भर्ती की जाती है। जहां सरकारी संस्थानों में काम कर रही नर्सों के लिए अच्छी सैलरी और एक्स्ट्रा सुविधाएं दी जाती हैं, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी नर्स के लिए अच्छा पैकेज ऑफर किया जाता हैं। आज हम अपने इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे कि प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्स को कितनी सैलरी मिलती है।

Private Hospital Nurse Salary

Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)Apply Here!!!

नर्स की पोस्ट पर निर्भर करती है सैलरी

नर्सों की सैलरी उनके पद पर निर्भर करती है, जो नर्स शुरू में काम करती हैं और फ्रेशर होती हैं उनकी सैलरी 10 से 15 हज़ार से शुरू होती हैं। मेडिकल फील्ड में नर्स के लिए भी अलग अलग पोस्ट बनाए गए हैं, और जैसे-जैसे एक सामान्य नर्स का अनुभव बढ़ता जाता है उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

नर्स की पोस्ट के लिए प्राइवेट सेक्टर में निम्न सैलरी निर्धारित की गई है –

  • चीफ नर्सिंग अधिकारी – एक चीफ नर्सिंग अधिकारी की सैलरी प्राइवेट सेक्टर में 20 हज़ार से शुरू होती है, और कुछ सालों में प्रमोशन के बाद यह बढ़कर करीब 50 से 60 हज़ार तक पहुंचती हैं।
  • होम नर्स – होम नर्स का काम काफी मुश्किल होता है अक्सर प्राइवेट अस्पताल जिन पेशेंट को घर भेज देते हैं उन्हें देख रेख के लिए एक नर्स की जरूरत होती है। प्राइवेट अस्पताल होम नर्सों को 10 हज़ार से लेकर 20 हज़ार तक सैलरी देते हैं।
  • स्टाफ नर्स – प्राइवेट अस्पतालों में जो फ्रेशर स्टाफ नर्स के रूप में काम करती हैं उनकी शुरुआती सैलरी 15000 होती है और यह बढ़कर 25000 तक पहुंचती है।
  • ओटी नर्स -ओटी नर्स बड़े-बड़े डॉक्टर को ऑपरेशन में हेल्प करती हैं,उन्हें असिस्ट करती हैं। उनकी सैलरी 15 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक होती हैं।
  • नर्स मैनेजर -नर्स मैनेजर नर्स टीम को लीड करती हैं उनके सैलरी 40 हज़ार से शुरू होती है और यह लगभग 70 हज़ार तक पहुंचती है।

नर्स के संस्थान के आधार पर सैलरी

प्राइवेट संस्थानों में वैसे तो नर्स की सैलरी सामान्य ही होती है लेकिन महानगरों के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की सैलरी काफी अच्छी होती है। नर्स कितने बड़े अथवा नामी हॉस्पिटल में काम कर रही हैं, इन सब से भी उनकी सैलरी निर्धारित होती है।

  • निजी क्लीनिक – वे डॉक्टर जो अपने डिग्री पूरी करने के बाद दूसरे अस्पतालों में नौकरी ना ज्वाइन करते हुए खुद का क्लीनिक खोल लेते हैं उन्हें नर्स की आवश्यकता होती है। जो नर्स निजी क्लीनिक में काम करती हैं उनकी सैलरी 10 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक होती हैं।
  • महानगरों के अस्पताल – दिल्ली – मुंबई जैसे शहरों में बड़े बड़े प्राइवेट अस्पताल होते हैं ,वहां पर नर्सों की सैलरी काफी अच्छी होती है। महानगर के अस्पतालों में नर्सों को शुरू हुई 25 हज़ार सैलरी दी जाती है और उनके बढ़ते अनुभव के साथ उनकी सैलरी 60 हज़ार तक पहुंचती हैं।
  • NGO द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल -हमारे देश में कई ऐसे अस्पताल है जो गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जाते हैं, उन हॉस्पिटल में नर्सों को सामान्य सैलरी दी जाती है और इसकी शुरुआत 15 हज़ार से होती हैं। यह 30 हज़ार तक पहुंचती हैं।

शहर अथवा राज्यों के आधार Private Hospital Nurse Salary

हमारे देश में सभी अलग-अलग राज्यों के लिए नर्सों की सैलरी निर्धारित है। हर एक राज्य में प्राइवेट हॉस्पिटल अपने हिसाब से नर्सों को सैलरी देते हैं। इन प्राइवेट अस्पतालों की जितनी इनकम होती है,ये नर्सों को सैलरी भी उसी हिसाब से देते हैं। जहां नॉर्थ इंडिया में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ANM ,GNM नर्सों की सैलरी कम से कम 10 हज़ार से शुरू होती है और यह लगभग 60 से 70 हज़ार तक पहुंचती है ,वही

साउथ इंडिया में नर्सों की सैलरी की बात करें तो वहां अधिक मात्रा में अस्पताल है इसलिए नर्सों की सैलरी भी वहां पर काफी अच्छी दी जाती है। वहां पर एक प्राइवेट संस्थान में नर्स की शुरुआती सैलरी 30 हज़ार होती हैं, अनुभव बढ़ने के साथ यह  80 हज़ार तक पहुंचती है।

ईस्ट इण्डिया में ज्यादा अच्छी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है इसलिए वहां पर प्राइवेट अस्पताल में नर्सों को बेहद सामान्य सैलरी दी जाती है। इंडिया के प्राइवेट अस्पताल में एक फ्रेशर नर्स को शुरू में 8 हज़ार सैलरी दी जाती हैं, एक अनुभवी नर्स को 35 हज़ार तक सैलरी दी जाती है। वेस्ट इंडिया जिसमें बंगाल, कोलकाता इत्यादि राज्य आते हैं वहां पर प्राइवेट अस्पतालों में एक ANM,GNM या B.Sc certified नर्स को शुरू शुरू में 18 हज़ार सैलरी दी जाती है और जैसे-जैसे प्राइवेट अस्पतालों में उनका अनुभव बढ़ जाता है उन्हें 38 हज़ार तक सैलरी दी जाती हैं।

GNM के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और Private Hospital Nurse Salary  को पढ़कर आपको नर्सों की सैलरी के बारे में अच्छा ज्ञान मिला होगा। इसके अलावा आप कमेंट सेक्शन में अपनी राय भी लिखें।

Leave a Comment