GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane? दोस्तों मेडिकल लाइन की सबसे पॉपुलर और शॉर्ट टर्म कोर्स GNM मानी जाती है। GNM का फुल फॉर्म फॉर्म General Nursing Midwifery होता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य होता है देश में सबसे अच्छी और प्रोफेशनल नर्सों को तैयार करना , जो कि मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें और उनके पास अच्छी नॉलेज भी हो। यह कोर्स 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए होता है । इस 3.5 साल के कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप भी कराई जाती है, ताकि विद्यार्थियों को वास्तविक अनुभव मिल सके।
लेकिन कई ऐसे लोग भी होते हैं जो GNM कोर्स के बाद मेडिकल लाइन में आगे बड़े लेवल तक जाना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि GNM कोर्स के बाद आपके सामने क्या-क्या विकल्प होते हैं, कौन कौन से ऐसे कोर्स है जिन्हें करके आप GNM करने के बाद डॉक्टर बन सकते हैं। नर्स बनने के लिए GNM के अलावा B.Sc Nursing का भी कोर्स कराया जाता है। GNM कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है। इस कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हैं,लेकिन 12वीं में आपका साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक होता है तभी आप यह कोर्स कर पाएंगे।
GNM के बाद डॉक्टर की पढ़ाई
हम सब जानते हैं कि डॉक्टर बनना एक लंबा प्रोसेस होता है, जिसमें 7 से 8 साल तक का समय लग जाता है। ऐसे में GNM कोर्स करने के बाद आपको डॉक्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा धैर्य की आवश्यकता होती है।
GNM कोर्स कर लेने के बाद विद्यार्थी के सामने डॉक्टर बनने के दो रास्ते हैं।
1. डॉक्टर बनने के लिए स्नातक की पढ़ाई है जरूरी
आपने अपना GNM कोर्स तो पूरा कर लिया है ,लेकिन अभी भी आप ग्रेजुएट नहीं है, क्योंकि यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स होता है। बिना ग्रेजुएशन के डॉक्टर बनना संभव नहीं होता है।
इसलिए GNM करने के बाद आपके सामने B.Sc Nursing का अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि B.Sc Nursing कर लेने के बाद आपके सामने उच्च शिक्षा का भी विकल्प खुल जाता है।
B.Sc कर लेने के बाद आप M.Sc और P.hd लेवल तक की पढ़ाई करके डॉक्टर बन सकते हैं। याद रखें यह टाइम डिमांडिंग पढ़ाई है इसमें लंबा प्रोसेस होता है।
3 साल का B.Sc 2 साल का M.Sc और फिर 5 साल की P.hd , लगभग इतना समय लग जाता है।
2. प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके बन सकते हैं डॉक्टर
B.Sc Nursing के अलावा डॉक्टर बनने के लिए कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाती है। MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) ,BAMS (bachelor of homoeopathic medicine and surgery),BDS (bachelor of dental surgery) प्रोग्राम डॉक्टर बनने के लिए प्रमुख कोर्स हैं। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर दोनों ही लेवल पर कराए जाते हैं। यह कोर्स मुख्यतः 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए होता है। हालांकि यह परीक्षाएं बेहद कठिन मानी जाती हैं और इसके लिए विशेष तौर पर तैयारी भी करनी पड़ती है ।जिसमें कम से कम 1 2 या कभी कभी 3 साल का समय भी लग जाता है।
MBBS, BAMS, BDS प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी NEET (National Eligibility cum Entrance Test) की तैयारी करते हैं यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती। डॉक्टर बनने के लिए AIIMS, JIPMER प्रवेश परीक्षा भी राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाती हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं को पास कर लेने के बाद विद्यार्थियों को कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
MBBS, BAMS, BDS सभी स्नातक स्तर के कोर्स है, विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा पास कर लेने के बाद इन कोर्स में प्रवेश लेते हैं और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं। ये सभी कोर्स 3 से 5 साल में पूरे होते हैं।
Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)– Apply Here!!!
GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane? (जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?)
अब यह प्रश्न तो आपके दिमाग में होगा ही कि 3.5 साल GNM कर लेने के बाद डॉक्टर बनने की क्या जरूरत है तो हम आपको बता दें कि डॉक्टर को हमारे समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है, समाज में उनकी बहुत इज्जत होती है। इसके अलावा डॉक्टरों का वेतन भी काफी ज्यादा होता है। इसलिए मेडिकल लाइन में यह काफी सुरक्षित पद माना जाता है।
हालांकि यह बेहद कठिन और टाइम डिमांडिंग भी होता है। इसमें कई साल का समय लग जाता है तो GNM कर लेने के बाद आप अगर इतना लंबा समय देना चाहते हैं तभी डॉक्टर बनने के रास्ते पर जाएं। GNM कोर्स के बाद वैसे भी आपके लिए मेडिकल में जॉब के रास्ते पूरी तरह खुल जाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों! हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane पसंद आई होगी आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी। इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके।