Telegram Whatsapp

GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai 2024? GNM की सैलरी कितनी होती है

GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai: दोस्तों हम किसी भी प्रोफेशन से जुड़े हुए हो चाहे वह मेडिकल हो या इंजीनियरिंग हर जगह सैलरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सैलरी से हमारी बेसिक जरूरतें पूरी होती है तभी हम अपने काम में अच्छा कर पाते हैं।

General Nursing Midwifery कोर्स की मेडिकल फील्ड में बहुत ज्यादा डिमांड है, नर्स का काम तो आमतौर पर समाज सेवा के नजरिए से देखा जाता है। लेकिन इस कोर्स में भी विद्यार्थियों को अच्छी सैलरी की उम्मीद होती है। भारत में ANM और GNM कोर्स के बहुत ज्यादा स्कोप है,और इसकी सैलरी भी अच्छी होती है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आमतौर पर GNM ki salary kitni hoti hai.

GNM की औसत सैलरी (GNM ki salary kitni hoti hai?)

GNM की सैलरी प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थानों में अलग-अलग होती है। जहां सरकारी क्षेत्र में GNM को एक अच्छा वेतन मिलता है वहीं प्राइवेट सेक्टर में सैलरी थोड़ी कम ही होती है।

बात करें अगर प्राइवेट सेक्टर की तो यहां एक फ्रेशर GNM की सैलरी की शुरुआत 10 से 15000 रूपये से होती हैं और जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ता है सैलरी भी बढ़ती जाती है और करीब 50 हज़ार तक पहुंच जाती है

वही सरकारी संस्थानों में एक फ्रेशर GNM की सैलरी की शुरुआत 20 से 25000 रूपये से होती है और बढ़ते अनुभव के साथ 80 से 85 हजार तक भी पहुंच जाती है।

GNM ki salary kitni hoti hai?

Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)Apply Here!!!

GNM Salary

GNM के पद औसत वेतन
चीफ नर्सिंग अधिकारी 40 हज़ार से 2 लाख तक
असिस्टेंट नर्स अधीक्षक 8 हज़ार से 1 लाख तक
नर्स मैनेजर 35 हज़ार से 50 हज़ार तक
नर्सिंग सुपरवाइजर 18 हज़ार से 30 हज़ार तक
आईसीयू/सीसीयू नर्स 15 हज़ार से 30 हजार तक
नर्सिंग डायरेक्टर 80हज़ार से 1 लाख तक
होम नर्स 9 हज़ार से 16 हज़ार तक
स्टाफ नर्स 10 हज़ार से 15 हज़ार तक
ओटी नर्स 14 हज़ार से 50 हज़ार तक

चीफ नर्सिंग अधिकारी

भारत में चीफ नर्स को अधिकारी का दर्जा दिया जाता है। क्योंकि उनके पास नरसिंह में कई सालों का अनुभव होता है। एक चीफ नर्स की शुरुआती सैलरी 40 हज़ार होती हैं और यह लगभग बढ़कर 2 लाख  तक पहुंच जाती है।

असिस्टेंट नर्स अधीक्षक

असिस्टेंट नर्स अधीक्षक सैलरी की शुरुआत ₹8000 प्रति माह से होती है और जैसे-जैसे असिस्टेंट नर्स अधीक्षक का अनुभव बढ़ता है उनकी सैलरी 1 लाख तक पहुंच सकती है।

नर्स मैनेजर

भारत में एक नर्स मैनेजर की सैलरी की शुरुआत35 हज़ार से होती हैं और जैसे जैसे नर्स मैनेजर का अनुभव बढ़ता है उसकी सैलरी लगभग 50 हज़ार तक कर दी जाती है

नर्सिंग सुपरवाइजर

कोई भी नर्स जो हॉस्पिटल में नर्सिंग सुपरवाइजर का काम कर रहे हैं अगर वह प्रेशर है तो उसकी सैलरी की शुरुआत प्रतिमाह 18 हज़ार से होती है और इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद वह लगभग 30, हज़ार प्रतिमाह कमा सकते हैं।

आईसीयू/सीसीयू नर्स

आईसीयू में भर्ती मरीजों का काम काफी मुश्किलों वाला होता है, जो नर्स आईसीयू या सीसीयू काम कर रही होती है उनकी शुरुआती सैलरी15 हज़ार प्रति माह होती हैं और यह बढ़कर लगभग 30 हजार तक पहुंच जाती हैं।

नर्सिंग डायरेक्टर

एक नर्सिंग डायरेक्टर जो कि नर्सों की अधिकारी मानी जाती हैं उनकी शुरुआती सैलरी काफी अच्छी होती है उन्हें लगभग हर महीने ₹80 हज़ार मिलते हैं। हां हां जैसे जैसे उनका अनुभव बढ़ता हैं उनकी सैलरी बढ़कर 1 लाख तक हो सकती है।

होम नर्स

होम नर्स वह होती है जो घर पर रह रहे पेशेंट की देखभाल करती हैं। कई ऐसे मरीज होते हैं जो लंबे समय के लिए यह लाइफ टाइम के लिए बेड रेस्ट पर होते हैं ऐसे में उनकी देखभाल के लिए नर्स की जरूरत होती है। होम नर्स प्रतिमाह 9 हज़ार से 16 हज़ार तक की अर्निंग कर सकती हैं।

स्टाफ नर्स

स्टाफ नर्स वह होती है जो सामान्य तौर पर हॉस्पिटल में पेशेंट की देखभाल करती हैं उनकी दवाई और ड्रेसिंग करती हैं। एक स्टाफ नर्स हर महीने 10 हज़ार से 15 हज़ार तक की अर्निंग कर सकती हैं।

ओटी नर्स

जो नर्स ऑपरेशन थिएटर में होती है और डॉक्टर को ऑपरेशन में असिस्ट करती हैं उन्हें ओटी नर्स कहा जाता है। इनकी सैलरी 14 हज़ार से 50 हज़ार तक प्रति माह तक होती हैं

भारत में नर्सों का वेतन उनकी उम्र और उनके अनुभव के आधार पर भी तय किया जाता है।

विदेश में हैं GNM के लिए अच्छे वेतन

विदेशों में नर्सों को बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है। और उनका वेतन भी काफी अच्छा होता है , कई ऐसे देश हैं जहां GNM को एक अच्छा पैकेज दिया जाता है।

जर्मनी

जर्मनी एक यूरोपीय देश है , यहां की जीएनएम के वेतन की बात करें तो यह लगभग 50000 डॉलर के करीब होती है। जो कि भारतीय रुपए में 3 से 4 लाख पड़ेगा।

संयुक्त राज्य

संयुक्त राज्य यानी यूएस में एक सामान्य GNM की सैलरी लगभग $75000 होती है। इसे भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह लगभग 60 से 70 लाख के आसपास पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया

सबसे छोटा द्वीप ऑस्ट्रेलिया में एक सामान्य नर्स का वार्षिक वेतन $42000 पड़ेगा इसे अगर भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह 33 लाख से 34 लाख रूपये तक पड़ेगा ।

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड जैसे देश में एक नर्स की वेतन की बात करे तो

1 साल में वह लगभग $85,000डॉलर अर्न करती हैं।

डॉलर को अगर इंडियन रुपीस  में देखें तो यह लगभग 70 लाख रुपए होते हैं।

इटली

यूरोप के प्रमुख देशों में से एक इटली में मेडिकल की व्यवस्था काफी अच्छी मानी जाती है। यहां पर एक सामान्य GNM की सैलरी प्रतिवर्ष $43,000 डॉलर तक होती  है। इसे भारतीय रुपीस में देखें तो यह 35 लाख होता है।

Leave a Comment