Telegram Whatsapp

ANM Course Fees 2024 एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?

ANM Course Fees: वर्तमान में महंगाई और बेरोजगारी की दर इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर कोई जल्दी से जल्दी नौकरी पाना चाहता है, ऐसे में ANM (Auxiliary Nurse and Midwife) एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा कर  के आप काफी जल्दी नौकरी पा सकते हैं और मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं।एक नर्स बनकर रोगियों की सेवा करने से बेहतर और कोई काम हो ही नहीं सकता। कहा जाता है कि नर्स किसी भी मेडिकल संस्थान में नर्स रीड की हड्डी के समान काम करती हैं, उनके ऊपर ही सारी चिकित्सा व्यवस्था निर्भर होती है। इस समय ANM (Auxiliary Nurse and Midwife) का कोर्स विद्यार्थियों के लिए बेहद लोकप्रिय कोर्स माना जा रहा है। इस डिप्लोमा कोर्स में करीब 2 से 3 साल का समय लगता है जिसमें एकेडमिक शिक्षा और इंटर्नशिप दोनों शामिल होते है।

किसी भी 12वीं पास विद्यार्थी के लिए नर्स बनने का सबसे आसान और सीधा तरीका है ANM कोर्स। जो लोग भी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए इस कोर्स की फीस के बारे में जानना बेहद आवश्यक हैं, क्योंकि कोर्स में एडमिशन लेना, काफी हद तक हमारे बजट पर भी निर्भर करता है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि ANM ki fees kitni hoti hai विद्यार्थी कितने खर्च के अंदर इस कोर्स को कर सकते हैं।

ANM Course Fees

सरकारी संस्थानों में ANM कोर्स की फीस (ANM Course Fees in Government Colleges)

अगर आप ANM का कोर्स अच्छे बजट में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि सरकारी संस्थान से ही करें, क्योंकि यहां की फीस काफी कम होती है। 20 से 40 हज़ार में आप ANM कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि सभी सरकारी संस्थानों में अलग-अलग फीस होती है। इन संस्थानों में ANM कोर्स करना है तो इसके 2 तरीके होते हैं या तो सरकारी संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास किया जाए या फिर 10वीं और 12वीं में अच्छे मार्क्स हों। इन्हीं दो आधार पर सरकारी संस्थाएं विद्यार्थियों को प्रवेश देती हैं। कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है इसलिए प्रत्येक साल विद्यार्थी को निश्चित फीस भरनी होती है। इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाती है। सरकारी संस्थानों में एक बार फीस भर देने के बाद दोबारा आपसे किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

ANM कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज और उनकी फीस

सरकारी कॉलेज के नाम शहर कॉलेज फीस प्रति वर्ष
रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर नई दिल्ली ₹30 हज़ार
ANM ट्रेनिंग स्कूल सदर हॉस्पिटल केंपस झारखंड , सिंहभूम ₹41हज़ार
ANM Tc दुमका सदर हॉस्पिटल झारखंड , दुमका ₹ 45 हजार
स्कूल ऑफ़ नर्सिंग जनरल हॉस्पिटल गुजरात, भरूच ₹37 हजार
गवर्नमेंट ANM ट्रेनिंग स्कूल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर गुजरात, वलसाड ₹28 हमारी
A N M (F H W) ट्रेनिंग स्कूल, जनरल नर्सिंग कॉलेज गुजरात,नवसारी ₹46 हजार
सरकारी A N M स्कूल ऑफ़ नर्सिंग  मिज़ोरम, लांगतलाई ₹32 हज़ार
ANM ट्रेनिंग सेंटर स्कूल ऑफ नर्सिंग ओडिशा, सुंदरगढ़ ₹20 हज़ार
Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)Apply Here!!!

प्राइवेट संस्थानों में ANM कोर्स की फीस (ANM Course Fees in Private Colleges)

वहीं प्राइवेट संस्थान ANM कोर्स कराने के लिए अपनी फीस स्ट्रक्चर खुद बनाते हैं, वहां आपको कोर्स करने के लिए 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। प्राइवेट संस्थानों में विद्यार्थियों को बिना किसी कठिनाई के प्रवेश मिल जाता है यहां न तो एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है और ना ही 10वीं 12वीं के मार्क्स देखे जाते हैं।

2 साल के कोर्स में इन संस्थानों में परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित कराई जाती है, नए सत्र में दोबारा एडमिशन के लिए फिर से विद्यार्थियों से फीस ली जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों से परीक्षा और प्रैक्टिकल फीस भी ली जाती है। कुल मिलाकर प्राइवेट संस्थान से ANM कोर्स एक खर्चीला प्रोसेस है। हालांकि इससे उन विद्यार्थियों को लाभ होता है जो अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते हैं।

ANM कोर्स के लिए भारत के कुछ बेस्ट प्राइवेट कॉलेज और उनकी फीस

प्राइवेट कॉलेज के नाम उनके शहर कॉलेज की फीस, प्रति वर्ष
असम डाउन टाउन कॉलेज गुवाहाटी,असम ₹1 लाख 70 हज़ार
एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ , उत्तर प्रदेश ₹75 हज़ार
ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर , उत्तर प्रदेश ₹ 60 हज़ार
लॉर्ड कृष्ण कॉलेज ऑफ नर्सिंग दतिया , मध्य प्रदेश ₹ 45 हज़ार
कृष्णागुरु अध्यात्मिक विश्वविद्यालय  नस्तरा,असम ₹1 लाख 20 हजार
हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी ,उत्तर प्रदेश ₹ 35 हज़ार
रामा यूनिवर्सिटी कानपुर, उत्तर प्रदेश ₹ 75 हज़ार
YBN यूनिवर्सिटी रांची, झारखंड ₹ 50 हज़ार

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ANM कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों की फीस के बारे में बताया है, उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा हमने देश के कुछ मशहूर ANM कराने वाली कॉलेज के बारे में भी जानकारी दी है।

7 thoughts on “ANM Course Fees 2024 एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?”

  1. मेरे यहां छपरा में तो 1 लाख 40 हजार में ही हो जाता है

    Reply

Leave a Comment