दोस्तों अगर आप भी नर्स बन कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आसान और सुविधाजनक कोर्स होता है Auxiliary Nurse and Midwife यानी ANM कोर्स में छात्रों को करीब 2 से 2.5 का समय लग जाता है। इस कोर्स में विशेष तौर पर इंटर्नशिप के पीरियड को जोड़ा गया है इंटर्नशिप का समय लगभग 6 महीने का होता है, छात्रों को विशेष रूप से सीखने का मौका मिलता है और वे प्रत्यक्ष रूप से मरीजों से कांटेक्ट में आते हैं और उनकी स्थिति को समझने का, उन्हें ठीक करने प्रयास करते हैं।
डिप्लोमा लेवल के इस कोर्स को करने के बाद कोई भी छात्र आसानी से हॉस्पिटल ज्वाइन कर सकता है, इस सर्टिफिकेट के द्वारा सरकारी अस्पतालों में नर्स का पद भी प्राप्त किया जा सकता है। ANM कोर्स कंप्लीट किए हुए छात्रों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में रास्ते खुले होते हैं जिस भी सेक्टर में चाहते हैं नर्स बनकर काम कर सकते हैं।
एएनएम की सैलरी कितनी होती है? (ANM Ki Salary Kitni Hoti Hai)
किसी भी ANM ki Salary इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस क्षेत्र में और किस पद पर काम कर रही है, नर्सिंग करियर में अनुभव का भी काफी महत्व होता है जिनके पास अधिक अनुभव होता है उनकी सैलरी भी अच्छी होती है।
ANM कोर्स कर लेने के बाद करियर ऑप्शन
एएनएम कोर्स पूरा किए हुए छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में जॉब पाने की संभावनाएं होती हैं –
- Government hospital nurse (सरकारी अस्पताल में नर्स)
- Privet hospital nurse (प्राइवेट अस्पताल में नर्स)
- Basic Community Health Worker (सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता)
- Health Care Worker( स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता)
- Midwife(दाई)
- Certified Nursing Assistant (सर्टिफाइड नर्सिंग सहायक)
- ICU Nurse (आईसीयू में नर्स)
- Military Nurse ( सैन्य क्षेत्र में नर्स)
Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)– Apply Here!!!
सरकारी अस्पताल में ANM ki Salary
ANM छात्रों को प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में सरकारी अस्पतालों में ज्यादा अच्छा वेतन दिया जाता है। एक फ्रेशर ANM छात्र को शुरू में सरकारी अस्पताल में 15 से 20 हज़ार सैलरी दे दी जाती है और जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ता है यह सैलरी बढ़कर 30 हज़ार से 35 हज़ार तक हो जाती है।
प्राइवेटअस्पताल में ANM ki Salary
कोई भी छात्र जिसने ANM कोर्स किया है , और वह फ्रेशर बनकर अस्पताल में काम कर रहा है, तो शुरुआत में उसकी सैलरी 8 से 10 हज़ार हो सकती है। हालांकि इसमें प्रमोशन और अनुभव का महत्व होता है जैसे जैसे छात्र हॉस्पिटल में कुछ समय बिताते हैं वह पुराने होते जाते हैं उनके पास अच्छा अनुभव आता है तब उनकी सैलरी बढ़ाकर 25 हजार कर दी जाती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए निर्धारित वेतन
कोई भी छात्र जिसने ANM कोर्स किया है, वह ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर काम कर सकते हैं, इसके लिए उनकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नियुक्ति हो जाने के बाद उनका काम होता है आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना, उन्हें समय-समय पर टीके लगवाना, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।
एक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में ANM के लिए निर्धारित वेतन ₹20 हज़ार होता है , इसमें समय के साथ बढ़ोतरी की जाती है और यह लगभग 28 हज़ार तक पहुंचती है।
स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता के लिए निर्धारित वेतन
स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता का काम होता है कि वह गांव में घूम-घूम कर लोगों के घरों में जाती हैं और पता लगाती है कि बच्चों को टीके लगे हैं या नहीं,उन्होंने पोलियो ड्रॉप पिया है या नहीं । गर्भवती महिलाएं जरूरी कैल्शियम और आयरन ले रही हैं या नहीं।
ANM कोर्स पूरा किए हुए इन छात्रों को इस काम के लिए स्वास्थ्य जांच कार्यकर्ता को शुरू में 8 से 10 हज़ार वेतन निर्धारित किया गया है हालांकि यह बाद में बढ़कर 12 हज़ार तक हो सकता है।
दाई के लिए निर्धारित वेतन
जिन छात्रों ने ANM का कोर्स किया है, वे दाई के रूप में भी काम कर सकते हैं। एक भाई के रूप में एएनएम छात्रों का काम होता है , गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाना, उन्हें बच्चे की देखभाल समझाना, मरीजों की साफ सफाई करना इत्यादि।
एक दाई या मिडवाइफ के रूप में ANM छात्रों की शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार होती है और बाद में यह बढ़कर करीब 20 हज़ार तक पहुंच जाती है।
सर्टिफाइड या प्रमाणित नर्सिंग सहायक के निर्धारित वेतन
ANM कोर्स पूरा किए हुए छात्र प्रमाणित नरसिंह सहायक के पद पर भी काम करते हैं।एक प्रमाणित नर्सिंग सहायक का काम होता है वह डॉक्टर को असिस्ट करती हैं, डॉक्टर प्रसव करवा रहे हैं,तो सर्टिफाइड नर्सिंग सहायक उनकी सहायता करती हैं। इसके अलावा एक नर्सिंग सहायक के रूप में वे कई सर्जरी को भी असिस्ट करती हैं और इंजेक्शन लगाने का भी काम करती है।
एक प्रमाणित नर्सिंग सहायक की शुरुआती सैलरी 18 हज़ार होती है। अनुभव बढ़ने के साथ इसे बढ़ाकर 20 से 30 हजार तक किया जाता है।
आईसीयू में नर्स के लिए निर्धारित वेतन
वे छात्र जो ANM कोर्स करने के बाद हॉस्पिटल ज्वाइन करते हैं और उन्हें आईसीयू वार्ड में काम दिया जाता है, उनकी सैलरी काफी अच्छी होती है। उनका काम होता है कि आईसीयू वार्ड में जो भी मरीज भर्ती हैं उनकी रेगुलर जांच करें और उन्हें जरूरी इंजेक्शन ,ड्रिप इत्यादि लगाएं और उसे बदलते रहे। मुख्यतः आईसीयू नर्स मरीजों का ध्यान रखने के लिए होती है। आईसीयू नर्स की सामान्य सैलरी 23 हज़ार होती है और समय के साथ यह बढ़कर 32 से 35 हज़ार तक हो जाती है।
सैन्य क्षेत्र में नर्स के लिए निर्धारित वेतन
ANM कोर्स पूरा किए हुए छात्रों के लिए आर्मी अस्पतालों और सैन्य क्षेत्रों में जॉब पाने के अच्छे मौके होते हैं। मिलिट्री अस्पतालों में नर्सों को काफी अच्छी सैलरी दी जाती है। एक मिलिट्री अस्पताल में काम कर रहे नर्स की शुरुआती सैलरी 22 हज़ार होती है और यह बढ़कर 40 से 50 हजार तक पहुंच सकती हैं।
Thank you दोस्तों,हमें उम्मीद है कि आप को इस पोस्ट ANM ki Salary kitni hoti hai को पढ़कर समझ में आया होगा कि एक सामान्य ANM कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद कितना वेतन प्राप्त किया जा सकता है। इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।