Telegram Whatsapp

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? GNM Ki Fees (Private & Government Colleges)

GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai? छात्रों के लिए मेडिकल फील्ड करियर बनाने के मामले में हमेशा पहले नंबर पर रहा है। वह चाहे डॉक्टर के रूप में हो  या फिर नर्स, छात्र मेडिकल फील्ड को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इसमें अलग अलग ब्रांच होते हैं और लेवल बड़ा हो या छोटा यहां सभी के लिए मौके उपलब्ध है। GNM कोर्स भी मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए एक पॉपुलर कोर्स हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र अस्पतालों में आसानी से जॉब पा सकते हैं। जिन्हें समाज सेवा में रुचि है और जो छात्र लोगों की सेवा करना चाहते हैं वह भी इस कोर्स को करके आसानी से अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।

GNM(general nursing midwifery ) के कोर्स में 3.5 साल का समय लगता है इसमें 3 साल की एकेडमिक एजुकेशन और 6 महीने के इंटर्नशिप दोनों ही जुड़े हुए हैं। छात्र जिन्होंने 12वीं पास की है और मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं वे इस कोर्स को कर सकते हैं। GNM कोर्स करने के लिए कॉलेज की फीस पर भी चर्चा होना आवश्यक है, क्योंकि आखिरकार छात्र बजट के अनुसार ही कॉलेज को का चुनाव करेंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि भारत में कौन-कौन से कॉलेज है जो GNM कोर्स के लिए मशहूर है और GNM ki Fees कितनी है –

GNM कोर्स में एडमिशन प्रोसेस

GNM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दो विकल्प मौजूद है

पहला मेरिट के अनुसार और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम द्वारा

मेरिट के अनुसार उन छात्रों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है जिन्होंने 12वीं में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। कॉलेज छात्रों से आवेदन लेते हैं और सभी छात्रों की एक मेरिट लिस्ट तैयार कर लेते हैं इसके बाद कॉलेज में जितनी सीट होती हैं उस हिसाब से छात्रों को एडमिशन दे देते हैं।

कई ऐसे कॉलेज है जहां GNM के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है, जो छात्र इस एग्जाम को पास करते हैं उन्हें ही कॉलेज में प्रवेश मिलता है। 3 साल के कोर्स के दौरान हर साल छात्रों को निश्चित ही कॉलेज को देनी होती है। हालांकि इंटर्नशिप पर किसी तरह की फीस नहीं होती है। छात्रों के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी होता है इंटर्नशिप करने के बाद भी कॉलेज द्वारा मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलता है।

Parul University B.Sc Nursing Admission 2023 (Open)Apply Here!!!

GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai?

सरकारी कॉलेज में GNM ki Fees कितनी होती है?

हम सब जानते हैं कि मेडिकल की पढ़ाई काफी महंगी होती है ,लेकिन सरकार द्वारा संचालित कॉलेज छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट के अनुसार उन्हें GNM कोर्स कराते हैं । इसलिए हमेशा कोशिश करें कि GNM कोर्स को सरकारी कॉलेज के माध्यम से ही पूरा करें क्योंकि वहां की फीस भी कम होती हैं। सभी सरकारी संस्थान में अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है, सरकारी संस्थानों में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी होती है।

GNM कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज और उनकी फीस

सरकारी कॉलेज के नाम उनके शहर कॉलेज फीस प्रति वर्ष लगभग
PGIMER( post graduate institute of medical education and research) कोलकाता ₹15 हज़ार
BHU (Banaras Hindu University) बनारस, उत्तर प्रदेश  ₹38 हज़ार
Indira Gandhi institute of medical science पटना ₹ 35 हजार
GMCH (Government Medical College and Hospital) चंडीगढ़ ₹45 हजार
TD (tilak dhari medical College ) जौनपुर ₹49 हज़ार
Government medical College कोजीखोड़े ₹ 38 हजार
Government medical College and hospital  चंडीगढ़ ₹ 55 हजार
Baba Farid University of health science फरीदकोट ₹ 55 हजार

प्राइवेट कॉलेज में कोर्स करने के लिए GNM Ki Fees

GNM कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज का विकल्प भी मौजूद है। इन कॉलेज की फीस ये स्वयं निर्धारित करते हैं। GNMकोर्स के लिए भारत के कुछ बेस्ट प्राइवेट कॉलेज और उनकी फीस

प्राइवेट कॉलेज के नाम उनके शहर कॉलेज की फीस, प्रति वर्ष
St John’s medical College बैंगलोर ₹  1 लाख 75
KIIT भुवनेश्वर ₹65 हज़ार
SRM institute of science and technology चेन्नई ₹ 60 हज़ार
CMC (Christian medical College) लुधियाना ₹ 1 लाख 20 हज़ार
Maharaja institute of medical science विजीयानारंगम ₹ 78 हज़ार
CMC (Christian medical College) वेल्लोर ₹ 68 हज़ार

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको GNM कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों की फीस के बारे में बताया है, उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा हमने देश के कुछ मशहूर GNM कराने वाली कॉलेज के बारे में भी जानकारी दी है।

Leave a Comment